Rahul Gandhi vs Amit Shah : Politics में कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़ो की जुबानी | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-11 38

Comparison between Amit shah BJP versus Rahul Gandhi congress president.The styles of Amit Shah, Rahul Gandhi reflect the BJP-Congress difference. Amit Shah is straight forward and Rahul Gandhi is calm leader. Strategy versus confusion: The styles of Amit Shah, Rahul Gandhi reflect the BJP-Congress difference.

132 साल पुरानी कांग्रेस को सोमवार को नया प्रेसिडेंट मिला... राहुल गांधी के सिर पर कांग्रेस का ताज सज गया है लेकिन 5 साल पहले एक्टिव पॉलिटिक्स में आए राहुल का मुकाबला बीजेपी से होने वाला है.. ये 2015 की बीजेपी है जिसमें कमान मोदी- शाह के हाथों में है... राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शाह के हिस्से अभी तक राजनीतिक हार बहुत कम आई है.. ऐसे में गुजरात के चुनाव नतीजे से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक राहुल का मुकाबला बीजेपी के इसी शाह से है जिसे मात देना कठिन है... नरेंद्र मोदी और शाह की जोड़ी को राहुल तोड़ पाएंगे ये कहना कठिन होगा... राहुल ने अब तक 36 चुनावों में नेतृत्व किया लेकिन जीत हिस्से में बहुत कम आई... अमित शाह और राहुल गांधी, दोनों के सामने चुनावी राज्य बड़ा मौका हैं... इन 2019 लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात, हिमाचल से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव शामिल हैं...

Videos similaires